CM Yogi ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को करेंगे स्थापित | Kashi Vishwanath Temple

2021-11-15 521

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple in Varanasi) में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि काशी में देवी अन्नपूर्णा (Goddess Annapurna) की मूर्ति स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इस बीच इन दिनों यूपी की राजनीति में इतिहास पर काफी चर्चा हो रही है, पिछले दिनों जिन्ना को लेकर हो रही चर्चा अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि अब सीएम योगी ने चाणक्य के वंशज की बात छेड़ दी है।